top of page

लौट आओ दीपशिखा का विमोचन

  • संतोष श्रीवास्तव
  • 17 जन॰ 2017
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 24 सित॰ 2020


नई दिल्ली ,विश्व पुस्तक मेले में 11 जनवरी शाम 4 बजे किताब वाले प्रकाशन पर प्रतिष्ठित लेखिका संतोष श्रीवास्तव के उपन्यास 'लौट आओ दीपशिखा "का विमोचन वरिष्ठ लेखिका चित्र मुद्गल के द्वारा संपन्न हुआ ।चित्रा मुद्गल ने संतोष जी के जीवन को एक उपन्यास बताते हुए कहा कि...." वे अपने रोमांचक और हौसलो से भरे जीवन पर उपन्यास लिखें ताकि युवा पीढ़ी को मुसीबतों ,हादसों से बिना हारे जीवन कैसे जिया जाता है इस की प्रेरणा मिले" वरिष्ठ कवि ,व्यंग्यकार तथा सद्भावना दर्पण के संपादक गिरीश पंकज ने भी संतोष जी के लेखन के प्रति ऊर्जा बने रहने के लिए साधुवाद दिया ।इस अवसर पर वरिष्ठ आलोचक भारत भारद्वाज ,महेश कटारे ,अंजना संधीर, नीलम कुलश्रेष्ठ ,अपूर्व शिंदे ,प्रशांत जैन ,रघुवीर ,गीता श्री ,अशोक बाजपेई ,वंदना राग ,सरस दरबारी, ज्योति गजभिए ,अलका अग्रवाल आदि ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई ।संचालन डॉक्टर राकेश पाठक ने किया।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page