top of page

"यादें" - कविता

मोहित कुमार पाण्डेय (रुद्र)

ये सिर्फ यादें ही तो है ,

क्या हुवा अगर सताती है,

मगर पास तो वही रह जाती है,

ये सिर्फ यादें ही तो है ,

भूल जाने की फितरतो के बीच

खीच किस्सी किनारे की ओर,

बंद निगाहों से

ये बरसातो क दौर ,

ये सिर्फ यादें ही तो है ,

उनके अक्स को ,जेहन में जिन्दा रखे हुये

बोझिल मन की रौनक लिये

अब ये सिर्फ यादें ही तो है |

 

मोहित कुमार पांडे

सम्पर्क ई-मेल:-kuntalmohitpandey@gmail.com

दूरभाष :-9956531043

0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति

लबादे

लबादे

पिता की पीठ

पिता की पीठ

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page