top of page

गोरखपुर!

- नितिन चौरसिया

‘आज के हादसे पर’

ये सत्ता ये ताज तख़्त

ये शोहरत और अय्यासी

जनता के मुखिया हैं जो

कल तक थे वो सन्यासी

योगी योगी प्रदेश पुकारे

योगी का यशगान करे

उस योगी के राज्य में बच्चे

अस्पताल में आज मरे

दुःख बच्चों की साँसों के

असमय रुक जाने का है

क्रोध समय से अस्पताल

ऑक्सीजन न पहुँचाने का है

जिस धरती को नाज़ बहुत था

अपने अमर सपूतों पे

उस धरती ने आज खो दिया

निर्मल हृदयी सपूतों को

ये असह्य पीड़ा जिन

माँ-बापों ने आज उठायी है

उनके अंतस से पूछो

ये हाय किधर रुख लायी है

ये अहंकार, अन्याय और

अत्याचारों पर अंकुश दो

हे राजप्रमुख ! हे प्रजाप्रिय !

दोषी जो शीघ्र ही दण्डित हों

#नितिन_चौरसिया

0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति

लबादे

लबादे

पिता की पीठ

पिता की पीठ

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page