top of page

हम आज़ाद हैं

  • सुशील यादव
  • 15 अग॰ 2017
  • 1 मिनट पठन

हम आजाद हैं

मेरे भीतर मर गया ,पढा-लिखा इंसान ।

उस दिन से नेता सभी ,बाँट रहे हैं ज्ञान ।।

--

सहमा सोया आदमी,बहुत सहा अपमान ।

लेकिन फिर भी कह रहा,भारत यही महान ।।

--

पास कभी तो था नहीं,कौड़ी और छिदाम ।

आज उसी की कोठियां,भरे-भरे गोदाम ।।

--

ऐनक टूटा आँख का,कब सुन पाया कान ।

तेरा बन्दर बाप जी ,है चतुर बदजुबान ।।

--

आप सुलगा सोचते ,धूप- अगर-लोभान

मंदिर बज ले घण्टियाँ ,मस्जिद होय अजान

--

सुशील यादव

14 अगस्त 17

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page