top of page

मेरी नेहा

नेहा शर्मा

आकाश में लय होती रोशन

चंद्रमा की वो शीतल चांदनी

संगीतमय बजती हुई बांसुरी

बादलों की वो पावन रागिनी

कानों में गूंजती मधुर विणा वादिनी

रात्रि के पहलू में मुझे समेट जाती है

फिर मुझे पल पल तेरी याद आती है

मेरे अंतर्मन को भीगा जाती है

हृदय की गति जैसे और तेज़ बढ़ जाती है

पल पल मुझे तब यूँ तड़पाती है

तेरी जिव्हा पर जब भी मेरा नाम आता है

मुझे थोड़ा सा विचलित कर जाता है

मुझे अक्ष तेरा हर तरफ नज़र आता है

और तेरा चेहरा मेरे मन का आईना बन जाता है

चोट मेरे भी हृदय को लगती है

अँखियाँ मेरी भी रोती है

मेरी पलकें तेरे अहसास को जोड़ती है

तुझपे ही खुलती है तुझपे ही बंद होती है

प्रेम मेरा प्रियतमा झूठ मत समझना

खोया हुआ हूँ तुझमे भटक हुआ मत समझना

तू धड़कती है सीने में मैं स्वप्न में हुँ

बस तुझमे हु मैं बस अपना ही समझना

ये नभ भी तेरी प्रशंसा करेगा

तू नेहा है मेरी ये तुझसे कहेगा

जीवन का ये अध्याय तब प्रेम से बंधेगा

संसार तब तेरी मेरी कहानी कविता में लिखेगा

नेहा शर्मा द्वारा

MIG-24 aawas vikaas colony roorkee haridwar (uttrakhand )

Pin code- 247667

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page