top of page
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

जमाने भर का दर्द


जमाने भर का दर्द

समेटे हुए हूँ अपने भीतर

बेहिसाब शिकायतें हैं उनसे

पर कह कुछ नहीं रहा उनसे

कर रहा हूँ शिकायत

सिर्फ अपनी ही परछाई से...

मैं नहीं चाहता कोई बरबाद हो ?

मैं हमेशा से ही आबाद का समर्थक रहा हूँ

तो भला कैसे, किसी को गिरा सकता हूँ ?

मैं आस्तीन में छुपा कोई सांप नहीं ?

मैं हूँ एक खुली किताब

मेरे अन्दर समाया है

जमाने भर का दर्द |

भले ही स्वप्न सारे हो गये चकनाचूर

पर मैंने नहीं छोड़ी अपनी अच्छाई,

हृदयभरी सच्चाई |

पी रहा हूँ जमाने भर का विष

नहीं गिरने दे रहा एक भी अश्रु-कण

सिर्फ तुम्हें दिखाने के लिए गा रहा हूँ मधुगीत

मगर मैं चाहता हूँ

तुम महसूस करो मेरे अन्दर समाया

जमाने भर का दर्द...

- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

ग्राम रिहावली, डाक तारौली,

फतेहाबाद,आगरा 283111

0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

bottom of page