हर नई बात में एक नए 'कुछ' के सामने आने की सम्भावना होती है ...
हमारे लिये हर बार नया साल नई कहानियों की सम्भावनाएं ले कर आता है. हमारा शौक बेहतरीन कहानियों की पोथियां जमा करना जो है.
बड़े जोश और उत्साह से हम आपकी कहानियां पढ़ते हैं. इस साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
जनवरी 2020 की कहानी प्रतियोगिता में बहुत सारी बढ़िया कहानियां पढ़ने को मिलीं. पच्चीस कहानियां शौर्टलिस्ट हुईं, पिछली बार की तरह परिणाम के लिये बाहरी जजों को चुना गया, अब उनके निर्णय का इंतज़ार है. जल्द ही हम परिणाम प्रकाशित करेंगे.
नया साल आपकी सम्पादिका के लिये भी कुछ भेट ले कर आया. पिट्सबर्ग से प्रकाशित प्रतिष्ठित द्विभाषिक लिटरैरी पत्रिका सेतु ने सम्पादिका मुक्ता सिंह-ज़ौक्की को सेतु 2019 सम्मान से नवाज़ा - सेतु सम्पादकीय मंडल को बहुत धन्यवाद.
सम्पादिका मुक्ता सिंह-ज़ौक्की की कहानियां सेतु में प्रकाशित हो चुकी हैं. इन्हें ज़रूर पढ़ें.

मुक्ता सिंह-ज़ौक्की के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका से सोनिया तनेजा, ऑस्ट्रेलिया से तमासो लॉन्सडेल व रॉबर्ट मैडॉक्स-हार्ले, भारत से जयदीप शारंगी व चंद्र मोहन भण्डारी और कैनैडा से ताहिर असलम गोरा भी सम्मानित किये गए.
