top of page
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

हिंदी हिंद की शान है


हिंदी हिंद की शान है,

भारतदेश की पहचान है |

शुद्ध-सरल प्रगति की भाषा -

हिंदी हिंद की जान है ||

आओ साथी सपने सजायें,

हिंदी को एक नई पहचान दिलायें |

हृदयों के सारे भेद मिटाकर -

हम सब हिंदीमय हो जायें ||

हिंदी की व्यथा सुनो सब जन,

क्यों भेद बनाये हैं मन-मन ?

सब भेद मिटाकर कदम बढ़ायें साथ-साथ,

विश्व में हमें तभी मिलेगा मान-सम्मान ||

हिंदी का वैभव अमर है,

हिंदी से ही छू सकेंगे शिखर है |

आओ सभी साथी माँ भारती के आँचल तले -

अपनी एकता से ही क्षण-क्षण त्यौहार है ||

 

- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

ग्राम रिहावली, डाक तारौली,

फतेहाबाद, आगरा, 283111,उ.प्र.

0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

अभिव्यक्ति

लबादे

पिता की पीठ

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

bottom of page