top of page

कैलंडर हो गया पुराना

  • मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
  • 3 जन॰ 2018
  • 1 मिनट पठन

कैलेण्डर हो गया पुराना साथ निभाके सुख-दु:ख में बीते वर्ष की यादें समेटकर कैलेण्डर हो गया पुराना ||

यूँ-यूँ सर्र से निकलना लगता है साल हो गई छोटी साल पुरानी बात लगे कल की कैलेण्डर हो गया पुराना ||

अच्छी-अच्छी यादों का आना दिल को सुकून मिलता है तारीख याद है मुझको कैलेण्डर हो गया पुराना ||

नन्हीं-नन्हीं मुन्नी का आना बन गयी साल यह खाश मुझको लगे ये कल की बात कैलेण्डर हो गया पुराना ||

गुजरे साल को न भूलना नये साल में करना पहले से अच्छा नए जोश में, नई उमंग में आगे बढ़ना सिर्फ कैलेण्डर हो गया पुराना ||

 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा गॉव रिहावली, डाक तारौली गुर्जर, तहसील फतेहाबाद, आगरा, 283111

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page