top of page
  • एच.के.सेठ

"इंसानियत"


आज हम है कल तेरी बारी आजाने को,

तब लोग नही होंगे, यह बात बताने को।

हम अपनी शौहरत में मगरूर है,

नहीं मानते यह बात समझाने को।।

इन्सानियत ही धर्म है,

और क्या धर्म है बतलाने को।

पूरी-पूरी रात गरीबी में,

बहुत कम वस्त्रों में घूमती स्त्रियाँ देखी है हमने।

शोर क्यों मचाते हो,

शौहरत की खातिर दो कपङे उतारे जाने को।।

इन्सानियत ही धर्म है,

अगर आज से भी हम लग जायें,

उन गरीबों की खातिर।

जिन्हे दो वक्‍त की रोटी नही मिलती,

अपने बच्चों की भूख मिटाने को।।

तो भी तमाम उम्र लग जायेगी,

पूरी दुनिया से गरीबी हटाये जाने को।

इन्सानियत ही धर्म है,

आँख छपकते ही शौहरत से ।

गरीबी में आ सकता है,

आज महल में है,

कल झोपड़े में जा सकता है।

क्या यह बात भी कम है, समझाने को।

इन्सानियत ही धर्म है,

अगर नये युग का निर्माण करना चाहते हो

तो बढ़ने दो उन्हें जो

आगे बढना चाहते है,

कपड़े या धर्म नही आड़े हाथ आने को।

गरीबों का हाथ थामों, गरीबों को आगे बढाने को।।

इन्सानियत ही धर्म है।

और क्या धर्म है बतलाने को।।

एच.के.सेठ

मो- 9911277762

25 दृश्य

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

नया समय

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

bottom of page