top of page

" इंडियन लॉईन " के अॉडीशन सम्पन्न

  • मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
  • 15 अक्तू॰ 2017
  • 2 मिनट पठन

आगरा | के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन - मारुति स्टेट, बोदला रोड, आगरा में मंगलवार को हिंदी फीचर फिल्म - INDIAN LION के अॉडीशन जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर मोहन चौधरी जी व डायरेक्टर रोनक सोलंकी जी एवं अन्य फिल्म जगत से जुड़ी हस्तिओं के माध्यम से सम्पन्न हुए | इस अॉडीशन कार्यक्रम में देशभर से आये करीब 60 कलाकारों ने भाग लिया, सभी ने अपनी - अपनी कला का प्रदर्शन किया |

इस फ़िल्म के निर्देशक एवं लेखक डी.पी सिंह हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रोताश चौधारी एवं मोहन चौधरी है।।

फिल्म के लिए चयन हुए कुछ कलाकार इस प्रकार हैं -शिवानी रना , भरत पांडे, सूरजभान , मुकेश कुमार ऋषि वर्मा,सुजैल खान , तरूण, जतिन शर्मा, अनन्या चाहर, अंकुर सारस्वत, एंगल, हिमांशु सक्सेना, पूजा , मनोज शर्मा आदि | के.एस क्रिएशन फ़िल्म के डायरेक्टर रौनक सोलंकी ने बताया कि यह फिल्म राष्ट्रीयस्तर की है, इसमें मुख्यभूमिका में बॉलीवुड के पॉच से आठ तक कलाकार रहेंगे | बाकी पात्रों को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ, कानपुर, दिल्ली आदि से लिया गया है ताकि आसपास की छुपी हुईं प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिल सके | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग दिवाली बाद शुरू हो जायेगी, सारी तैयारियॉ पूर्ण हो चुकी हैं और आगरा, मथुरा,, मुम्बई की कुछ चुनिन्दा लोकेशन्स पर की जायेगी |

जब लाइन प्रोड्यूसर रोनक सोलंकी जी से कहानी के सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने बताया कि - फिल्म की कहानी राष्ट्र प्रेम की भावना से भरी हुई है, जैसाकि फिल्म का नाम ही है " भारतीय शेर " | डी. पी. सिंह जी ने कहानी को कुछ इस तरह से लिखा है कि फिल्म के माध्यम से हम अपने भारतीय समाज में फैली बुराईयों जैसे - जुआ, शराब, अवैध तस्करी, आतंकी व नक्सली समस्या, वलात्कार, खून - खराबा, लूट - खसौट, छैडखानी, भ्रष्टाचार आदि को खत्म करने का संदेश देने की कोशिश करेंगे |

अन्त में उन्होंने बताया कि प्रेम - रोमांस और एक्शन से भरपूर यह फिल्म कई क्षेत्रीय कलाकारों को एक विशेष पहचान दिलायेगी |

इस दौरान मौजूद रहे डिगम्बर चौधरी, मनोज चौधरी, प्रवीन शर्मा, भरत पाण्डे़य, मोनिका चाहर जी आदि |

प्रस्तुति :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ( युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार )

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page