top of page
  • नीलम कुलश्रेष्ठ

अस्मिता की स्थापना का दशक कार्यक्रम हिंदी विभाग ,गुजरात यूनिवर्सिटी में संपन्न

गुजरात विश्वविद्ध्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस व अस्मिता, महिला बहुभाषी साहित्यिक मंच, अहमदाबाद के स्थापना दशक कार्यक्रम का जिसकी अध्यक्षता की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. निशा रम्पाल जी ,निदेशक भाषा साहित्य डॉ .कमलेश चौकसी जी ने ,में अस्मिता संस्थापक नीलम कुलश्रेष्ठ द्वारा सम्पादित काव्यसंग्रह`घर की देहरी लांघती स्त्री कलम `जिसमें गुजरात की अधिकतम कवयित्रियाँ शामिल हैं , जिसकी प्रकाशिका वनिका प्रकाशन ,देहली डॉ नीरज सुधांशु हैं .उसका विमोचन १४ सितम्बर २०१९,हिंदी दिवस को संपन्न हुआ। शहर की बहुभाषी ऑनलाइन वैबसाइट `मातृभारती `के सी ई ओ श्री महेंद्र शर्मा जी ने एक छः लेखिकाओं डॉ सु.धा श्रीवास्तव ,डॉ .प्रणव भारती ,नीलम कुलश्रेष्ठ ,मधु सोसी डॉ .मीरा रामनिवास ,निशा चंद्रा के ऑनलाइन लिखे साझा उपन्यास `लाइफ़ @ट्विस्ट एन्ड टर्न डॉट. कॉम `[हिंदी ]की डिजिटल लॉन्चिंग की।

भूतपूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल की दी हुई १ अगस्त से १५ तक नारी सशक्तीकरण की अवधारणा को अस्मिता ने गोद ले लिया है जिसके अंतर्गत साहित्य रचयिता जो साहित्य सृजन करते हैं व नारी सशक्तिकरण के लिए काम भी करतें हैं उन्हें ये सम्मान दिया। इस वर्ष गुजराती विद्यापीठ की विभागाध्यक्ष डॉ उषा उपाध्याय जी ,बड़ौदा की संस्था` साहित्य प्रवाह `की संस्थापक डॉ नलिनी पुरोहित ,कवि ,मातृभारती के सी ई ओ महेंद्र शर्मा जी को अस्मिता नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया है।अस्मिता साहित्य सम्मान दिया गया है आजीवन सेवा करने वाली डॉ प्रणव भारती को।` हस्ताक्षर `ऑनलाइन पत्रिका की संपादक ,अंतराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ बलॉगर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रीति `अज्ञात `को अस्मिता डिजिटल सम्मान से सम्मानित किया गया। आतंकवाद , मॉब लॉन्चिंग ,गैंग रेप ,लिव- इन ,साम्प्रादायिकता व अन्य समस्यायों पर विनीता कुमार द्वारा संचालित कवयित्री सम्मलेन में कविता पाठ किया उपरोक्त कवयित्रियों सहित ,डॉ अंजना संधीर ,डॉ मालिनी गौतम ,मंजु महिमा ,निशा चंद्रा ,इंदु मित्तल ,कविता पंत ,लीना खेरिया ,दिव्या विधानी, येशु केड़िया ने.स्मिता ध्रु ने शहीदों के इतिहास पर प्रकाश डाला।

7 दृश्य

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

कहानी -2

मानदेय के विषय में -

·        लेखक के काम का मूल्य होता है, इसलिये हर स्वीकृत कहानी को हम मानदेय देते हैं. ·        ये ज़रूरी है कि कहानी मौलिक हो और पूर्व प्रकाशित न हो ·        हर स्वीकृति पत्र में हम लेखक से प्रकाशन की

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

bottom of page