top of page
  • हरि जोशी

स्वागत के अलावा और कोई विकल्प नहीं - लघु कथा

द्वार खोलने से पूर्व मैं अपने छोटे से कांच में से या बगल की खिड़की से देख लेता हूँ ,आगंतुक कौन है ? फिर आवश्यकतानुसार द्वार खोलकर उसका स्वागत करता हूँ .

उस दिन वृद्धावस्था ने अचानक दरवाज़ा खटखटाया.|मैंने कांच से देखकर उससे पूछा, आने की इतनी जल्दी क्या थी? क्या कुछ दिन और रुक नहीं सकती थी?

उसने उत्तर दिया, आज भी जब तक तुम तपस्या में सृजन साधना या ग्रंथों में डूबे रहते हो , मैं तुम्हें छेड़ती हूँ?तुम्हारे निष्क्रिय होते ही मैं सामने आ खड़ी होती हूँ |तुम स्वागत करो या न करो ,खाली होते ही मैं आ डटती हूँ अब अंत समय तक साथ निभाऊँगी .या तो किसी तपस्या में डूबो या मुझे देख देखकर ऊबो .

डॉ. हरि जोशी

पता ३/३२ छत्रसाल नगर,फेज़-२,

जे.के.रोड,भोपाल-४६२०२२(म.प्र.)

/दूरभाष निवास-०७५५-२६८९५४१

चलितदूरभाष -०९८२६४-२६२३२

32 दृश्य

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

bottom of page