top of page

ई-कल्पना-किताब, "पाँच कहानियाँ", बुक-स्टोर ...

  • ई-कल्पना
  • 19 अक्तू॰ 2020
  • 1 मिनट पठन

"पाँच कहानियाँ" के संकलन कैसे उपलब्ध किये जाएं, यह प्रश्न हमारे पास काफी समय से आ रहे थे.


वैसे "पाँच कहानियाँ" के पुराने संकलन ऐमेज़ौन में किंडल फौरमैट में उपलब्ध हैं, अब "पाँच कहानियाँ" के सबअंक हमारे वैब-साइट में e-PUB Format में खरीदे जा सकते हैैं. ये ई-बुक ऐंड्रॉइड फोन, आई फोन, आई पैड, टैबलेट में आराम से पढ़ी जा सकती हैं. और जानकारी के लिये कृपया "पाँच कहानियाँ" के पेज पर जाएं और देखें.


ई-कल्पना ("पाँच कहानियाँ") में प्रकाशित हर कहानी हमेशा ब्लॉग में प्रकाशन-तिथि अनुसार निःशुल्क उपलब्ध रहेगी. साथ में "पाँच कहानियाँ" के सबसे हाल का इशू "पाँच कहानियाँ" के पेज पर प्रकाशित रहेगा और नए अंक के आने पर ही हटाया जाएगा.

ई-बुकस्टोर में "पाँच कहानियाँ" की प्रतियों के अलावा आप 'ई-कल्पना किताब' द्वारा प्रकाशित किताबें भी खरीद सकते हैं. और जानकारी के लिये कृपया 'ई-कल्पना किताब' के पेज पर जाएं. ये किताबें पेपरबैक रूप में ऐमेज़ौन पर भी उपलब्ध हैं.


आशा है आप हमारी साइट के इस परिवर्धन का लाभ उठाएंगे.


लेकिन, अंत में, हमारा मुख्य उद्देश्य आप से आपकी कहानी निकलवा कर अपने यहाँ प्रकाशित करना है. इसलिये कहानियाँ लिखते रहिये, भेजते रहिये ...


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page